रामगढ़, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुत्र मेटेलिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में झुलसने से एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की मौत से गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार को प्लांट के गेट पर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार चार दिन पहले गोला निवासी पोदो महतो प्लांट में काम कर रहा था। इसी दौरान लोहा गलाने वाले सीसीएस की आग से वह बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ही रविवार को उस मजदूर की मौत हो गई।
मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने प्लांट के गेट को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते हैं विधायक ममता देवी प्लांट पहुंची और प्रबंधन के साथ उन्होंने वार्ता की। इस दौरान मृतक के आश्रितों को 15 लाख रुपए की मुआवजा राशि दी गई। साथ ही परिवार के भरण पोषण के लिए मृतक की पत्नी को नौकरी देने, दोनों छोटे बच्चों की पढ़ाई में मदद करने का आश्वासन प्रबंधन की ओर से दिया गया। सहमति बनने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश