Haryana

सोनीपत: विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने शहर में निकाली शौर्य यात्रा

15 Snp-6  सोनीपत: विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के         सदस्य शहर में शौर्य यात्रा निकालते हुए।

सोनीपत, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विश्व

हिंदू परिषद व बजरंग दल ने शहर में रविवार को शौर्य यात्रा निकाल कर हिंदुओं से एकजुट

होने का आह्वान किया। 1008 स्वामी दयानंद सरस्वती के नेतृत्व में रेलवे रोड़ पर नई अनाजमंडी

में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्रित हुए।

गन्नौर

बजरंग दल संयोजक धर्मवीर शर्मा, मंत्री सुरेंद्र खुराना व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों

ने कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाबरी ढांचा विध्वंस के उपलक्ष्य में हर वर्ष शौर्य प्रदर्शन

यात्रा निकाली जाती है। यात्रा का शुभारंभ 1008 स्वामी दयानंद सरस्वती ने किया।

हरियाणा प्रांत बजरंग दल विद्यार्थी संयोजक ललित भिवानी मुख्यातिथि रहे। स्वामी दयानंद

सरस्वती ने भारत सरकार से आग्रह किया कि वो बांग्लादेश सरकार को सख्त संदेश दे। उन्होंने

कहा कि सरकार समय रहते मथुरा व काशी में मंदिर का भव्य निर्माण करवाएं अन्यथा जिस प्रकार

बाबरी ढांचे को साफ किया था उसी प्रकार बजरंग दल मथुरा में भी कार सेवा करेगा। जिला

मंत्री नरेंद पाल शर्मा ने हिंदू समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा

कि जाती में न बट कर एक है तो सेफ का नारा दिया। यात्रा से पूर्व हल्का विधायक देवेंद्र

कादयान ने स्वामी दयानंद सरस्वती का माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर रोहतक विभाग

मंत्री सुभाष गुप्ता, जिला सह मंत्री रवि कुमार, जिला उपाध्यक्ष तेजपाल भार्गव, नगरपालिका

अध्यक्ष अरुण त्यागी, जिला पार्षद नरेंद्र, योगेश कौशिक, डा. निहारिका, पिंकी कौशिक,

गायत्री जांगड़ा, नीतू, विनोद, रोहतास शर्मा आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top