Haryana

राेहतक: घर से लाखों रूपये चोरी करके नौकरानी फरार 

रोहतक, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।आर्य नगर थाना के अंतर्गत शक्ति नगर स्थित एक मकान से लाखों रूपये की नकदी लेकर नौकरानी फरार हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया।

पुलिस के अनुसार रविवार काे शक्ति नगर निवासी आशु जैन ने बताया कि काफी समय से उनके घर पर सुनेना नाम की एक युवती काम करती थी। जब परिवार के सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे तो नौकरानी घर से एक लाख रूपये चोरी करके भाग गई। घटना का पता उस वक्त लगा जब परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो देखा कि नकदी चोरी है और जब नौकरानी के बारे में पता किया तो उसका भी कई कोई पता नहीं लगा। मकान मालिक ने आरोप लगाया कि नौकरानी ही एक लाख रूपये लेकर घर से चोरी करके ले गई है। पुलिस ने इस संबंध में आशु जैन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवती की तलाश के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top