HimachalPradesh

कांगड़ा में वॉल्वो बस और कार के बीच जोरदार भिड़ंत में दो युवकों की मौत

वॉल्वो बस और कार के बीच हुई टक्कर।

धर्मशाला, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के गगल पुलिस थाना के तहत वॉल्वो बस और कार के बीच जोरदार टक्कर में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गम्भीर बनी हुई है। शनिवार देर रात यह हादसा उस समय हुआ जब धर्मशाला से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस और मटौर से गग्गल की तरफ जा रही कार के बीच आमने सामने टक्कर हो गई। घटना पुलिस थाना गग्गल के अंतर्गत इच्छी जमानाबाद रोड पर हुई। कार ने विपरीत दिशा में आई और बस को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।

डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि कार सवारों को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती करवाया गया। जिनमें दो को मृत घोषित कर दिया जबकि एक कि हालत गम्भीर बनी हुई है।

मृतकों की पहचान ध्रुव (28) गांव ढुगियारी, कांगड़ा, पंकज भारती (20) गांव जसोर, कांगड़ा के रूप में हुई। घायल व्यक्ति मुकेश कुमार (24) निवासी गांव जसौर डाकघर रोखर तहसील नगरोटा बगवां का रहने वाला है।

डीएसपी शर्मा ने बताया ऑल्टो कार ड्राइवर के खिलाफ थाना गग्गल में एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है। उधर आज दोनों मृतक युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top