रोहतक, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गांव खरावड़ से कार सवार बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। गंभीर हालत में युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया।
गांव खरावड निवासी मोहित ने रविवार काे पुलिस काे बताया कि जब वह शनिशार देर शाम को गांव में पशुओं के हस्पताल के सामने खडा होकर फोन पर बात कर रहा था तभी गाडी में सवार गांव के ही सुमित, मोहित उर्फ भोकल, नरेन्द्र, ललित व एक अन्य युवक आए और उसे जबरदस्ती गाडी में डाल कर आईएमटी में स्थित खाली रोड पर ले जाकर उसके साथ लाठी डंडों के साथ मारपीट की। पीडित ने जब शोकर मचाया तो काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में पीडित की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश भी दी, लेकिन हमलावरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / अनिल