Haryana

गुरुग्राम: राजनीति, समाजसेवा पैसा कमाने का नहीं सेवा का माध्यम है: डा. डी.पी. गोयल 

फोटो नंबर-02: डा. डी.पी. गोयल।

-इन दोनों क्षेत्रों से पैसा कमाने की सोच व्यक्ति को बनाती है कमजोर

-नए साल में नई ऊर्जा के साथ और बेहतर काम करने की होगी शुरुआत

गुरुग्राम, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डी.पी. गोयल ने कहा है कि राजनीति और समाजसेवा से पैसा कमाने की सोच किसी की नहीं होनी चाहिए। ये दोनों क्षेत्र पैसा कमाने के नहीं सेवा करने के माध्यम हैं। रविवार को फेसबुक के माध्यम से गुरुग्राम की जनता से रूबरू हुए डा. डी.पी. गोयल ने दिल खोलकर अपनी बात रखी। उन्होंने लोगों के सवालों के जवाब भी पूरी जिम्मेदारी के साथ दिए।

उन्होंने कहा कि राजनीति में सेवा करने की सोच से ही आना चाहिए। धन कमाने की सोच व्यक्ति को किसी न किसी रूप में कमजोर करेगी। हमें खुद को एक प्रोडक्ट बनाकर काम करना है। उसी से ही हमें नाम भी मिलता है। पैसा कमाने के लिए समाजसेवा और राजनीति मोटिव ही गलत है। राजनीति को इसलिए बुरा भी माना जाता है। इससे व्यक्ति को यश की बजाय अपयश मिलेगा। राजनीति के क्षेत्र में अगले कदम के सवाल पर डा. डी.पी. गोयल ने कहा कि राजनीति में सफलता-असफलता सभी को मिलती है। राजनीति में नवीन गोयल के अगले कदम पर उन्होंने कहा कि नए साल में नई ऊर्जा के साथ और बेहतर काम करना शुरू करेंगे। मां शीतला का आशीर्वाद लेकर सर्व समाज जो भी फैसला करेगा, उस पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे विचार भारतीय जनता पार्टी से मिलते हैं। राव नरबीर सिंह को सरकार में वजीर बनाया गया है। उनका अच्छा अनुभव है। उनकी कार्यशैली अच्छी है। चारों विधायक, मंत्री गुरुग्राम का भला करें।

गुरुग्राम के हर परिवार के काम हों। मुख्यमंत्री ऊर्जावान व्यक्ति हैं। बेहतर काम कर रहे हैं। नवीन गोयल, कैनविन फाउंडेशन के योगदान की सरकार को कहीं जरूरत हो तो हम आगे आने को तैयार हैं। हम कोलोब्रेशन में भरोसा रखते हैं। मेयर चुनाव लडऩे के सवाल पर डा. डी.पी. गोयल ने कहा उनका अपना विचार है कि हमें नहीं लडऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि टीचर को गुरू और डॉक्टर को भगवान माना जाता है। इस गरिमा को बनाए रखने में हम विश्वास रखते हैं। कैनविन का यही मकसद है कि डॉक्टर्स को लेकर हुए अविश्वास को बहाल किया जाए।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top