Bihar

मणिपुर में उपद्रवी हिंसा में मरने वाले बिहार के दाे मजदूरों के परिजनों काे मिलेंगे दाे-दाे लाख

पटना, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर में उपद्रवी हिंसा में बिहार के गोपालगंज जिले के दो मजदूरों की हत्या से मर्माहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देशि दिया है।

मुख्यमंत्री ने मणिपुर में बिहार निवासियों लक्ष्मण कुमार और दशरथ कुमार की हत्या पर गंभीर चिन्ता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति की जानकारी लेने तथा हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने एवं मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने का निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि मणिपुर में शनिवार को हुई दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई। इनमें बिहार के दो मजदूर थे, जिनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना काकचिंग जिले में हुई। दो बिहारी मजदूरों सुनेलाल कुमार (18) और दशरथ कुमार (17) की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों गोपालगंज जिले के रहने वाले थे और काकचिंग के मैतेई बहुल इलाके में रहते थे।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top