– खेल भावना और अनुशासन का बेहतरीन प्रदर्शनदेहरादून, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महानगर दक्षिण द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों ने उत्साह और जोश के साथ हिस्सा लिया। एसजीआरआर (पीजी) कॉलेज में आयोजित इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग की 25 टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।अंडर-14 श्रेणी में विवेकानंद नगर की टीम ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि गुरु राम राय नगर दूसरे स्थान पर रहा। अंडर-18 श्रेणी में केदार नगर ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता। महाराणा प्रताप नगर की टीम दूसरे स्थान पर रही। समापन अवसर पर संघ के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें अनुशासन और टीम वर्क की भावना को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि खेल केवल जीत और हार का नाम नहीं है, यह व्यक्ति के चरित्र निर्माण और मानसिक-शारीरिक विकास का जरिया है। समारोह में सतेंद्र पंवार, डॉ. नरेंद्र, देवराज, खिलाफ सिंह गड़िया, युद्धवीर भंडारी, शंकर आनंद, विष्णु और राहुल पेटवाल समेत कई स्वयंसेवक मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण