कूचबिहार, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मेखलीगंज उच्च माध्यमिक स्कूल के बोर्डिंग ग्राउंड में अपराजिता अर्पण की ओर से हर साल की तरह इस साल भी साहित्यिक उत्सव का आयोजन किया गया।
इस उत्सव में सिक्किम और नेपाल के अलावा राज्य के विभिन्न हिस्सों से भी कवि और लेखक उपस्थित हुए। उत्सव का उद्घाटन नेपाली कवि और साहित्यकार पंडित राम कुमार ने किया। इस अवसर पर विधायक परेश चंद्र अधिकारी, डॉ आनंद गोपाल घोष, कवि पवन भून, कवि विष्णु केसी समेत अन्य उपस्थित थे।
पार्थसारथी झा, डॉ. समित घोष, मनोनिता चक्रवर्ती, रामावतार शर्मा, डॉ. शीला दत्ता घटक, निशिकांत सिन्हा और डॉ. वासुदेव राय को अपराजिता अर्पण द्वारा लक्ष्मी नंदी मेमोरियल पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा सामाजिक सेवा कार्यों के लिए सुनिर्मल गुहा, खेल में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुलक पाल को सम्मानित किया गया। अपराजिता अर्पण के 15वें वर्ष का 30वां अंक ‘उत्तर बंगाल के खेलों का इतिहास’ साहित्य उत्सव के मंच से प्रकाशित हुआ। इसके अलावा समीरन बनर्जी और स्मिता गोप की दो पुस्तकें भी प्रकाशित हुई।
अपराजिता अर्पण के सचिव कुणाल नंदी ने कहा कि किताबें पढ़ने के अलावा, इस कार्यक्रम का उद्देश्य हाशिए के क्षेत्रों के कवियों और लेखकों की नई पीढ़ी को प्रोत्साहित करना है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार