Uttar Pradesh

देसी रियासतों के एकीकरण में सरदार पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता : अजय राय

सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करते कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

लखनऊ, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस नेताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई। स्वतंत्रता के पश्चात देसी रियासतों का एकीकरण कर देश के निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलय कर मजबूत भारत की नींव रखी।इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक डॉ प्रमोद कुमार पाण्डेय, सुशील तिवारी सोनू पंडित, अनिल देव त्यागी, लल्लन कुमार, रामबरन गौतम, केडी शुक्ला, जमाल खान दयानंद शुक्ला आदि ने भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top