Haryana

फरीदाबाद : हिन्दू नरसंहार के विरोध में मार्च निकाला

हिन्दू नरसंहार के विरोध में मार्च निकालते लोग

फरीदाबाद, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बंगलादेशी हिन्दू नरसंहार के विरोध में रविवार को नहरपार स्थित सैक्टर-87 के एसआरएस पर्ल फ्लोर, एसआरएस रॉयल हिल व समर पाम के लोगों ने विरोध मार्च निकाला। प्रदर्शन कर रहे लोग भारत सरकार से बंगलादेश में दखलंदाजी कर हिन्दू नरसंहार रूकवाने की मांग कर रहे थे। विरोध मार्च निकाल रहे लोगों का नेतृत्व प्रभाष एवं प्रमोद मालवीय कर रहे थे। बंगलादेश नरसंहार के विरोध में आज प्रात: इन तीनों सोसायटियों के लोग पहले समर पाम में एकत्रित हुए तथा वहां से अमौलिक चौक होते हुए विरोध मार्च निकालकर एसआरएस रॉयल हिल व एसआरएस पर्ल फ्लोर में घूमकर सैन्ट्रल पार्क में एकत्र हुए। यहां पर सभी मौजूद लोगों ने बंगलादेश के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा हिन्दू नरसंहार तुरन्त रोकने की मांग की। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रभाष ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की आन पड़ी है कि देश के सभी हिन्दू नागरिक इस हिंसा के विरोध में एकत्र हो जाए तथा हर स्तर पर विरोध जताकर बंगलादेश पर हिन्दू नरसंहार तुरन्त रोकने का दवाब बनाए। उन्होंने कहा कि आज बंगलादेश में हिन्दू सुरक्षित नहीं है तथा उनकी बहन-बेटियों के साथ दुराचार किया जा रहा है तथा मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने हुंकार भरी की अगर बंगलादेश ने हिन्दूओं का नरसंहार बंद नहीं किया तो भारत का हिन्दू भी चुप नहीं बैठेगा। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्याम व प्रमोद मालवीय ने कहा कि एक समय था जब बंगलादेश में हिन्दू आबादी ज्यादा थी किन्तु अब घटकर हिन्दू अल्पसंख्यक बन गए है। वहां पर हिन्दूओं पर जबरन मुस्लिम धर्म अपनाने का दवाब बनाया जा रहा है। उन्होंने केन्द्र सरकार ने बंगलादेश में हिन्दू नरसंहार पर तुरन्त रोक लगवाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में आरडब्ल्यूए के पूर्व प्रधान सुभाष नरवाल, आरडब्ल्यूए के महासचिव नेत्रपाल सिंह, ठाकुर नेत्रपाल के अलावा सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top