गोलाघाट (असम), 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गोलाघाट जिले के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से निकाल कर आए एक जंगली सूअर के हमले में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने रविवार को बताया कि खेत में बकरी को पानी पिलाने गई टेंकल सुंकरन नामक महिला पर काजीरंगा के अगरातली वनांचल के समीप से निकाल कर आए जंगली सूअर ने हमला कर दिया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बोकाखात पुलिस ने मृत महिला का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी