नगांव (असम), 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगांव जिले के कसुवा इलाके में पुलिस की टीम ने अभियान चलाकर मवेशियों से लदे नौ वाहनों को जब्त किया है। वहीं, पशु तस्करी में शामिल 18 तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि जिले के कसुवा इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान नौ वाहनों से 108 मवेशी को बरामद किए गए। मवेशियों को कामपुर कसूवा से पश्चिम कार्बी आंगलोंग होते हुए मेघालय के पशु बाजार तक ले जाया जा रहा था। इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जब्त किए गए सभी पशुओं को गौशाला भेज दिया गया है। पुलिस इस संबंध में पशु अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है । राज्य में सख्त पशु कानून लागू है, बावजूद पशुओं की तस्करी चोरी छिपे जारी है ।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी