RAJASTHAN

बिजली लाइन में ऊंट की गर्दन फंसने से जिंदा जला

आसपास रखा पशुओं का चारा भी जलकर राख हो गया।

पाली, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । देसूरी की ग्राम पंचायत कोट सोलंकियांन के नया गांव में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में राज्य पशु ऊंट की मौत हो गई। ऊंट की गर्दन बिजली के तारों में फंसने से शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई। आग की चपेट में आने से ऊंट की जलकर मौत हो गई, जबकि आसपास रखा पशुओं का चारा भी खाक हो गया।

हादसे के समय पास में ही भेड़-बकरियों को चरा रहे पशुपालक फुसाराम देवासी बाल-बाल बच गए। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए। ग्रामीणों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद करवाई। समाजसेवी दिलीप कुमार सैन ने तत्काल मौके पर पानी के टैंकर भिजवाए। ग्रामीणों और फायर टैंकर की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

इस दौरान लाइनमैन गंगाराम, पप्पू राम मेघवाल, नैना देवी, गोवर्धन मेघवाल, फुसाराम देवासी, गोपाल तेली और पप्पू राम भील सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे। ग्रामीणों की तत्परता और सहयोग से आग को फैलने से रोका जा सका, लेकिन ऊंट की जान नहीं बचाई जा सकी।

ग्रामीणों ने बिजली विभाग से घटना की जिम्मेदारी तय करते हुए मुआवजे की मांग की है। हादसे ने इलाके में बिजली आपूर्ति व्यवस्था और सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top