–नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
प्रयागराज, 15 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कल्याणी देवी स्थित स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पूर्व छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें छात्र परिषद के पदाधिकारियों का चयन हुआ और उन्हं शपथ दिलायी गई। अध्यक्ष के रूप में मन्दीप श्रीवास्तव को चुना गया।
इनके अतिरिक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक सारस्वत, कनिष्ठ उपाध्यक्ष निखिल वर्मा, सचिव मृदुल मयंक टंडन, कोषाध्यक्ष दिलीप पाठक, उपसचिव निखिल त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी पंकज श्रीवास्तव, उप मीडिया प्रभारी शुभेंदु बने। संरक्षक के रूप में विवेक सेठ, डॉ आभा मधुर एवं पंकज मेहरोत्रा, विशेष आमंत्रित सदस्य पूर्व पार्षद पूजा कक्कड़, पार्षद ओपी द्विवेदी एवं तरूण अरोड़ा को चुना गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि विद्यालय की भूतपूर्व प्रधानाचार्या मंजूषा सिंह एवं विशिष्ट अतिथि अमिता दीदी ने शपथ दिलाई।
इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष मन्दीप श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय में पढ़ रहे लगभग 1100 बच्चों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिसम्बर माह के अंत में किया जाएगा। इसके साथ ही साइबर सिक्योरिटी पर भी एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान दिसम्बर माह में आयोजित वन विहार के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के आचार्य दिनेश त्रिपाठी ने तथा संचालन डॉ आभा मधुर ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र