बाराबंकी, 15 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कम्पनी से जमीन खरीदी। लेकिन कई साल बीतने के बावजूद उसे उसकी जमीन नहीं मिली है। अब जब वाे अपनी जमीन के बदले दिए गये रकम को मांग रहा है तो कम्पनी के लोग उसे जानमाल की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कम्पनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।
मूलरूप से गोण्डा के पटेलनगर में रहने वाले वृज विलास पाण्डेय ने शनिवार को कोतवाली में तहरीर दी है। उसने बताया कि वर्ष 2016 में फैजाबाद—बाराबंकी रोड स्थित जन्नेट के पास 35 लाख रुपये में जमीन खरीदी थी। नकद और आरटीजीएस के तहत गोमतीनगर स्थित मातेश्वरी इन्फास्येलेशन के पार्टनर आनंद सिंह को रुपये दिए थे। आनंद ने खुद को इस कम्पनी का मालिक बताया था। कई साल बीते गये जब उसे जमीन नहीं मिली तो उसने अपने पैसे मांगने शुरू कर दिए। वह आज कल और एक दो माह में रुपये देने की बात कहकर टॉल मटोल करता रहा। लेकिन उसने पैसे नहीं दिए। काफी समय बाद न पैसे मिले और प्रति माह दो प्रतिशत ब्याज के रुपये भी नहीं मिले तो उसने पुलिस में जाने की बात कही। इस पर दबंग ने उसे अपने आफिस बुलाकर धमकाया। हम लोग यहीं के रहने वाले हैं, आप जैसे लोगों को बहुत देखा है।
(Udaipur Kiran) / दीपक