Haryana

फरीदाबाद में मंत्री के दरबार में पहुंची  37 शिकायतें, 31 का हुआ निपटारा

भतोला निवास पर लोगों की समस्याएं सुनते हुए मंत्री राजेश नागर ।

फरीदाबाद, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री राजेश नागर ने रविवार को अपने भतोला निवास पर करीब 37 जन समस्याएं सुनी। उन्होंने 31 शिकायतों का मौके पर निवारण कर दिया। वह हर रविवार अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए खुला दरबार लगा रहे हैं। मंत्री ने अपने निवास पर आई अधिकांश समस्याओं का अधिकारियों को फोन पर निर्देश देकर कर समाधान कर दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह लोगों की तकलीफ कम करने पर ध्यान दें। मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों को कॉल कर दिए समस्याओं के निपटारा के निर्देश।मंत्री नागर ने कहा कि जनता को सुविधाएं देने के लिए भाजपा सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है। नागर ने जनता से कहा कि आप लोग भी पहले अधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान करें। यदि हल न निकले, तो मैं आपके लिए उपलब्ध हूं। लेकिन प्रशासन को अवसर न दें कि आप उनसे मिले ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री सैनी हरियाणा को विकसित प्रदेश देखना चाहते हैं। हाल ही में पीएम ने देश की महिलाओं के लिए बड़ी सखी योजना को हरियाणा में लॉन्च कर प्रदेश के लिए अपने प्रेम का इजहार एक बार फिर किया है। हमें भी उनके विचार को जन जन तक पहुंचाने के लिए और मेहनत करनी है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top