Haryana

जींद में स्वदेशी मेले का आयोजन

मेले में लगाया गया स्टॉल।

जींद, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्वदेशी जागरण मंच व स्वाबलंबी भारत अभियान द्वारा स्थानीय गोपाल विद्या मंदिर जींद में रविवार को प्रांत सम्मेलन व स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्यअतिथि के रूप में डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा, स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल व सह संगठक सतीश उपस्थित रहे। इसके अलावा शहर के गणमान्य लोगों, भाजपा नेताओं ने भी मेले में शिरकत की। इस प्रांत सम्मेलन और स्वदेशी मेला आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार की ओर ले जाना है। युवा नौकरियों के पीछे न भागें। स्वरोजगार अपना कर नौकरी करने वाला नहीं वल्कि नौकरी देने वाला बने।

स्वदेशी मेले में जिला जींद के स्थानीय कुटीर एवं लघु उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादनों के स्टाल लगाए गए तथा स्कूल कालेजों के छात्रों द्वारा तैयार किए गए उत्पादनों की भी स्टॉल लगेंगी। इस मेले में स्थानीय व दिल्ली से निवेशक भी आए, जिन्होंने मेले में प्रदर्शित स्टालों के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए निवेश करने की ऑफर दिया। वहीं इस मेले में स्कूल कॉलेज के छात्र व छात्राओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

मेले में गांव की पूरी छवि देखने को मिली। यहां ग्रामीण चौपाल, पनघट, खेती उपकरण, ग्रामीण रसोई आकर्षण का केंद्र रही। वहीं हरियाणावी ड्रेस के साथ लोगों ने सेल्फी ली। मेले में आए लोगों ने स्वदेशी चीजों की खरीददारी भी की और व्यंजन भी चखे। वहीं इस मेले में आने वाले सभी इच्छुक लोगों की मुफ्त में प्रकृति की जांच आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा की गई। जिला संयोजक राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि स्वदेशी मेले में स्कूलों, लघु उद्योगों, निजी कंपनियों द्वारा भी स्टॉल लगाए गए। वहीं प्रांत सम्मेलन में स्वदेशी बढ़ाने पर जोर दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top