Uttar Pradesh

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन की सरगर्मी तेज

आमंत्रण पत्र देते कमर्चारी नेता

बलिया, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कर्मचारी हितों व उनकी मांगों के लिए प्रान्त से लेकर जनपद स्तर पर अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने वाले राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र के 23 दिसम्बर को होने वाले द्विवार्षिक अधिवेशन की सरगर्मी तेज हो गई है। अधिवेशन के मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी व प्रांतीय महामंत्री शिवबरन यादव होंगे।

अधिवेशन की सफलता के लिए संगठन के मंत्री वरिष्ठ कर्मचारी नेता वेदप्रकाश पाण्डेय एक सप्ताह से विभिन्न कार्यालयों में संपर्क कर रहे हैं। विगत दिनों में उद्यान विभाग, विकास भवन, कृषि भवन, सिंचाई विभाग, डिप्लोमा इंजीनियर संघ, प्रोबेशन ऑफिस, कोषागार, पीडब्ल्यूडी, नलकूप, मलेरिया विभाग, परिवहन, आईटीआई, टाउन पाॅलीटेक्निक, कलेक्ट्रेट मिनिस्टीरियल संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, होमगार्ड संघ, शहर के सभी बड़े कॉलेजों व इंटर कॉलेजों के अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात कीे। इसके बाद रविवार को भी उन्होंने सुशील त्रिपाठी, विनोद मिश्र, अनिल यादव व ददन यादव के साथ उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ जी चंद्रशेखर उद्यान में चल रही बैठक के दौरान पहुंच कर पदाधिकारियों को अधिवेशन के लिए आमंत्रित किया।

इस दौरान उन्होंने अधिवेशन के लिए सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक केसरी, अनिल सिंह, अनूप सिंह, रामप्रताप सिंह, निर्भय शंकर राय, सुधीर उपाध्याय, पुष्पराज सिंह व राजेश सिंह आदि को अधिवेशन का आमंत्रण पत्र दिया। कर्मचारी नेताओं से मुलाकात के दाैरान कहा कि पिछले समय में बहुत संघ ने बहुत से आंदाेलन किए हैं। इसमें महाविद्यालय शिक्षक संघ, डिप्लोमा इंजीनियर संघ व लेखपाल संघ का आन्दोलन मुख्य रहा है। उन्हाेंने कहा कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जिला इकाई ने अन्य विभागों के सेवा संवर्गों में आने वाली कठिनाईयों का भी समाधान कराने में महत्त्वपूर्ण योगदान किया है। आगे भी कर्मचारी हितों की रक्षा करना संगठन का मुख्य उद्देश्य है। वेदप्रकाश पाण्डेय ने जानकारी दिया कि संघों के नियमावली के अनुरूप राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा ससमय अपना अधिवेशन व चुनाव की प्रक्रिया कराये जाने का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। जो हमेशा समय से कराया जाता रहा है। इसी क्रम में द्विवार्षिक अधिवेशन और चुनाव 23 दिसम्बर को सुबह साढ़े दस बजे गंगा बहुद्देशीय सभागार में कराया जाना सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कर्मचारियों से अपने संगठन के अधिक से अधिक सदस्यों के साथ अधिवेशन में अपनी उपस्थिति देने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top