हरिद्वार, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनपद में गुमशुदा बच्चों के लिए चलाए जा रहे अभियान आपरेशन स्माइल के तहत एएचटीयू की टीम ने पांच गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाकर उनके चेहरे पर खुशी लाने का कार्य किया। बच्चों के मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुमशुदा पांच बच्चों, जिनमें दो बालिका व तीन बालक शामिल थे, का नगर क्षेत्र से रेस्क्यू किया। इनमें गुरुकुल नारसन मंगलौर निवासी दो भाई-बहन उम्र क्रमशः 15 वर्ष व 09 वर्ष घर से बिना बताए बस में बैठकर हरिद्वार आ गए थे।
वहीं झालपुरा जिला हरदोई उत्तर प्रदेश निवासी 11 वर्षीय नाबालिग जो ट्रेन से अपनी बुजुर्ग दादी के साथ हरिद्वार आई थी और रेलवे स्टेशन पर बिछड़ गई थी। इसके अतिरिक्त हरदोई उत्तर प्रदेश निवासी दो नाबालिग बच्चों का एएचटीयू की टीम ने रेस्क्यू किया।
बच्चों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया। विधिक कार्यवाही के बाद समिति की अध्यक्ष अंजना सैनी ने लापरवाही के लिए सख्त हिदायत देकर सभी बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला