Bihar

भाजपा मंडल की बैठक संपन्न

बैठक में शामिल भाजपा कार्यकर्ता

भागलपुर, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के बिहपुर प्रखंड के एनडीए कार्यालय में मंडल भाजपा की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी और संचालन जिला के मुख्य प्रवक्ता प्रो. गौतम ने किया। इस बैठक में सोमवार से शुरू होने वाले 15 दिवसीय बिहपुर विस भाजपा का बूथ कमेटी प्रशिक्षण वर्ग सह सम्मान समारोह की रूपरेखा पर चर्चा हुई।

मौके पर बिहपुर विस के भाजपा विधायक विधायक ई. शैलेंद्र ने कहा कि यह प्रशिक्षण पांच जनवरी तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन दो बूथ कमेटी को दो पालियों में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस बैठक में नवगछिया पुलिस जिला भाजयुमो अध्यक्ष रूपेश कुमार रूप, ई.रघुनाथ दास, दिलीप राय, सौरभ कुमार, अजय उर्फ माटो, लालमोहन, सदानंद मंडल आदि समेत अन्य कई पार्टी नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि पहले दिन सोमवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रवीण भगत द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में बूथ कमेटी को पन्ना प्रमुख, मन की बात प्रमुख, लाभार्थी प्रमुख, व्हाट्सएप ग्रुप प्रमुख, बीएल टू समेत बूथ के प्रमुख बनाने और उसके कार्यो की जानकारी दी जाएगी। बूथस्तर पर जाति और सामाजिक समीकरण समेत कितने वोटर मतदाता सूची से हैं व कितने नहीं जुड़े हैं, उसका ब्यौरा तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top