भागलपुर, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर गोल्ड ने रविवार को भागलपुर के नया बाजार स्थित मोती मातृ सेवा सदन में नि:शुल्क रक्त चाप जाँच, मधुमेह जाँच, ऑंखों की जाँच एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन का शिविर लगाया गया। इस शिविर का उद्घाटन समाजसेवी लक्ष्मी नारायण डोकानिया, ईस्टर्न बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया, बिहपुर के विधायक इंजिनीयर शैलेन्द्र, निर्वर्तमान जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल, कैबिनेट सचिव लायन डॉ पंकज टण्डन, डिस्ट्रिक्ट जी.एम.टी.कॉर्डिनेटर लायन गोपाल खेतडीवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर गोल्ड की अध्यक्ष लायन रजनी बुधिया, सचिव लायन ऋचा जैन एवं कोषाध्यक्ष लायन खुशबू खेतान ने सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर किया।
कैबिनेट सचिव लायन डॉ.पंकज टण्डन ने बताया कि लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर गोल्ड की महिला अध्यक्ष ने सेवा के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य अपनी टीम के साथ कर रही हैं। आज के शिविर में नि:शुल्क 200 से अधिक लोगों की रक्त चाप, मधुमेह जांच एवं ऑंखों की जाँच की गई, जिसमें से लगभग 150 लोगों में मोतियाबिन्द का लक्षण पाया गया। सभी की ऑंखों के मोतियाबिन्द का ऑपरेशन नि:शुल्क हो रहा है। सभी रोगियों को भोजन, दवा, काला चश्मा एवं कंबल प्रदान किया गया।
उद्घाटन कर्ता लक्ष्मी नारायण डोकानिया ने कहा कि लायन्स क्लब के काम की जितनी तारीफ की जाए कम है। आज समाज के हर जरूरतमंद तक पहुंचकर अपनी सेवा देने को तैयार हैं। विधायक इंजिनीयर शैलेन्द्र ने इस क्लब के सभी पदाधिकारियों के साथ अपने अंतरंग संबंधों को याद करते हुए सभी सेवा कार्यों में अपने हर सहयोग का आश्वासन दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेवा का प्राचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को वो भेजेंगे।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर