किशनगंज,15दिसंबर (Udaipur Kiran) । चेन्नई, तमिलनाडु निवासी भारत के 18 वर्षीय डोम्माराजू गुकेश के शतरंज में विश्व चैंपियन बनने पर पूरे देश के साथ-साथ अपने जिले के शतरंज परिवार में भी हर्ष का माहौल है। इस विषय पर प्रकाश डालते हुए जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने रविवार को बताया कि पिछले कुछ दिनों से सिंगापुर में खेले जा रहे विश्व शतरंज चैंपियनशीप मुकाबले में विगत गुरुवार को निवर्तमान विश्व चैंपियन 32 वर्षीय चीन के डींग लिरेन (रेटिंग-2728) को अपनी (रेटिंग 2783) 14वीं तथा अंतिम चक्र में पराजित कर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही सबसे कम उम्र में विश्व चैंपियन बनकर उन्होंने 39 वर्ष पुरानी कीर्तिमान को तोड़ा जब रूस के गैरी कास्पारोव ने अपनी 22वीं वर्ष में यह उपलब्धि हासिल की थी। विदित हो कि चेन्नई, तमिलनाडु से ही अपने देश के विश्वनाथन आनंद वर्ष 2007, 2008, 2010 एवं 2012 में यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि गुकेश की यह उपलब्धि वास्तव में बहुत बड़ी है, क्योंकि जहां क्रिकेट में सिर्फ 12 टेस्ट मैच खेलने वाले देश शामिल हैं, जबकि शतरंज 100 से अधिक देशों में खेला जाता है। गुकेश की इस अत्यंत गौरवशाली उपलब्धि पर जिला शतरंज संघ परिवार के जिलाधिकारी-सह-संघ के पदेन अध्यक्ष विशाल राज, डा. दिलीप कुमार जायसवाल, त्रिलोक चंद्र जैन, आंची देवी जैन, युगल किशोर तोषनीवाल, डा. राजकरण दफ्तरी, डा. इच्छित भारत, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा प्रह्लाद कुमार, सुशांत गोप, धनंजय जायसवाल, ए कविता जूलियाना, कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, राकेश जैन, मो. कलीमुद्दीन, विमल मित्तल, डा. एम आलम, मनोज गट्टानी, अंकित अग्रवाल, शिफा सैयद हफीज, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, आलोक कुमार, रवि राय, डा. शेखर जालन, आसिफ इकबाल सहित दर्जनों अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया एवं आगे के लिए खिलाड़ी को शुभकामनाएं प्रदान की।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह