किशनगंज,15दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम से रविवार को लाइन मस्जिद आवास पर सीमांचल मदरसा शिक्षा फोरम का एक शिष्टमंडल मिला। शिष्टमंडल ने सचिव जमशेद अली के नेतृत्व में 2459+1 कोटि में से छूटे हुए 1646 गैर अनुदानित मदरसों को अनुदान की श्रेणी में लाने के संबंध में मिलकर मांग पत्र सौंपा। पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने इस संबंध में कहा कि शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उचित पहल की जायेगी।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह