भोपाल, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व को लेकर मिल रही शिकायतों, आपत्तियों को लेकर प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा है कि अपील समिति ऐसे मामलों की सुनवाई करेगी और निर्णय लेगी।
विवेक नारायण शेजवलकर ने रविवार काे कहा कि संगठन पर्व 2024 की दृष्टि से आ रही शिकायतों, आपत्तियों और निर्धारित मापदंडों का पालन न करने जैसे मामलों की सुनवाई प्रदेश की अपील समिति मंगलवार को करेगी। प्रदेश के अपील समिति के संयोजक जगदीश अग्रवाल, वेद प्रकाश शर्मा और ढाल सिंह बिसेन इस संबंध में सुनवाई करेंगे और तथ्यों की जांच करेंगे। इसके उपरांत समिति ही ऐसे मामलों पर निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी मामले में मण्डल अध्यक्ष की आयु 45 वर्ष से अधिक पाई जाती है, तो उसका निर्वाचन और नियुक्ति निरस्त कर दी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे