ग्वालियर, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे हैं। उपराष्ट्रपति विशेष विमान से यहां वायुसेना के विमान से ग्वालियर एयरबेस पर प्रात: लगभग 10.45 पहुंचे। उपराष्ट्रपति के साथ केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी ग्वालियर आए। विमानतल पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर उप राष्ट्रपति का आत्मीय स्वागत किया। उप राष्ट्रपति के साथ उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ भी ग्वालियर आईं हैं।
ग्वालियर एयरबेस पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, सांसद भारत सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री माया सिंह, इमरती देवी, विधायक मोहन सिंह राठौर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, रमेश अग्रवाल व रामबरन सिंह गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उपराष्ट्रपति धनखड़ का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्वालियर संभाग के आयुक्त मनोज खत्री, आईजी अरविंद सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान, जनसंपर्क संचालक अंशुल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह एवं वायुसेना के अधिकारीगण उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर