हरिद्वार, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लक्सर कोतवाली पुलिस ने खेतों में गौकशी करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जबकि चार आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपित के पास से गौमांस, गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली लक्सर द्वारा क्षेत्र में संदिग्धों व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। इसी दौरान पुलिस को क्षेत्र के ग्राम रणसूरा में खेत में गौकशी की सूचना मिली। पुलिस ने मौके से गौमांस व गौकशी उपकरण के साथ एक आरोपित को दबोच लिया। जबकि चार आरोपित मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पकड़े गए आरोपितों में अरशद निवासी ग्राम रणसूरा कोतवाली लक्सर हरिद्वार है। वही फरार आरोपितों में नौशाद, याकूब, अब्दुल रहमान व इकराम निवासीगण ग्राम रणसूरा कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है और फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला