दक्षिण सलमारा (असम), 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण सलमारा मनकाचार जिले के दक्षिण सालमारा थाना के खरुआबांधा पुलिस आउटपोस्ट अंतर्गत मानुल्लापारा इलाके में पुलिस ने अभियान चलाकर मादक द्रव्य समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि बीती देर रात को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में दक्षिण सालमारा थाना के खरुआबांधा ओपी क्षेत्र के अंतर्गत मानुल्लापारा क्षेत्र में मादक द्रव्य विरोधी अभियान चलाया गया एसपी (मुख्यालय) एसएसएम और डीवाईएसपी (पी), खरुआबांधा ओपी और कालापानी ओपी के आईसी और कर्मचारियों की सहायता से घर मे तलाशी अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान मादक द्रव्य जब्त की गईं। इस मामले मे इस्माइल हुसैन (26) को 575 ट्रामाडोल कंट्राबेंड कैप्सूल (ब्रांड नाम- एसपीएसपीएचईएन+) 24 स्ट्रिप्स में पैक किए गए हैं, प्रत्येक स्ट्रिप में 24 कैप्सूल (1 खाली) हैं और स्ट्रिप्स का कुल वजन 482.68 ग्राम है। 5 याबा टैबलेट (0.49 ग्राम) 3) नकद 2460 रुपये और एक बजाज पल्सर बाइक (एएस-34-2071 एक स्मार्ट मोबाइल हैंडसेट जब्त किया गया।
जब्त की गई बाइक के जरिए गिरफ्तार आरोपी अवैध मादक द्रव का कारोबार चल रहा था। जब्ती स्वतंत्र गवाह और वीडियोग्राफी की उपस्थिति में की गई। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन किया गया है। घटना के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी