Chhattisgarh

कोरबा में निर्माणाधीन मकान से गिरकर मजदूर की मौत

तीसरी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत

कोरबा, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोरबा में रविवार काे एक निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पाली पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, पाली थाना के पास निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान के ऊपरी हिस्से में ग्राम सैला निवासी 40 वर्षीय पंचराम रोहिदास, माखनपुर निवासी 56 वर्षीय आत्मा राम और मंगल सिंह प्लास्टर लगाने का काम कर रहे थे। इस दौरान पंचराम रोहिदास पैर फिसल जाने की वजह से सीधे जमीन पर जा गिरा। सिर के बल गिरने से मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पाली पुलिस पंचनामा तैयार करने के साथ आगे की कार्रवाई कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top