HimachalPradesh

शिमला : चंडीगढ़-शिमला हाइवे पर दो कारों में भिड़ंत, टैक्सी चालक घायल

कारों के बीच टक्कर

शिमला, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शिमला-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर स्थित संकटमोचन मंदिर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रविवार की सुबह यहां दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसमें एक कार सड़क पर पलट गई और उसके चालक को गंभीर चोटें आईं। बताया जा रहा है कि हादसा ओवर स्पीड के कारण हुआ जिससे दुर्घटना के बाद एक बड़ा जाम भी लग गया।

हादसा उस समय हुआ जब शिमला की एक टैक्सी और दिल्ली नंबर की एक कार तेज गति से आ रही थीं। जानकारी अनुसार टैक्सी चालक अपनी गाड़ी से अचानक रास्ता बदलने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच दिल्ली नंबर की कार ने टैक्सी को टक्कर मारी, जिससे टैक्सी सड़क पर पलट गई। इस टक्कर में टैक्सी चालक बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया।

वहीं दिल्ली नंबर की गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि गाड़ी में सवार लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। टक्कर के बाद यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। इस घटना के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि यह हादसा ओवर स्पीडिंग व लापरवाही के कारण हुआ। बालूगंज पुलिस ने इस हादसे को लेकर मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top