Uttar Pradesh

अतुल सुभाष की आत्म हत्या को लेकर सामाजिक संस्था  ने निकाला कैंडल मार्च 

अतुल सुभाष की आत्म हत्या को लेकर सामाजिक संस्था सेव इंडियन फैमली फाउंडेशन एवं दोस्त ने निकाला कैंडल मार्च दिया श्रद्धांजलि
अतुल सुभाष की आत्म हत्या को लेकर सामाजिक संस्था सेव इंडियन फैमली फाउंडेशन एवं दोस्त ने निकाला कैंडल मार्च दिया श्रद्धांजलि

जौनपुर ,14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद पूरे देश में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। अतुल सुभाष की मृत्यु को लेकर पूरे देश में जगह-जगह उसके समर्थन में कैंडल मार्च और जुलूस निकाले जा रहे हैं। इस कड़ी में शनिवार को अतुल सुभाष के दोस्त और वाराणसी की संस्था ने जौनपुर पहुंचकर इंजीनियर अतुल सुभाष को दी श्रद्धांजलि देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सामाजिक संस्था सेव इंडियन फैमली फाउंडेशन के लोगों ने शनिवार को जौनपुर न्यायालय के पास स्थित अंबेडकर पार्क में पहुंचकर श्रद्धांजलि दिया और कैंडल मार्च भी निकला। विदित हो कि अतुल सुभाष की ससुराल नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के खोवा मंडी में स्थित है।

अतुल सुभाष के दोस्त आशीष तिवारी ने (Udaipur Kiran) प्रतिनिधि से बातचीत में बताया कि अतुल एक बहुत ही अच्छा लड़का था। शादी के बाद हमारी उससे दोस्ती हुई थी । तो वही आशीष ने न्यायपालिका को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह घटना यह किसी लड़की के साथ हुई होती तो अब तक उसके घर वालों को गिरफ्तार कर लिया गया होता, लेकिन यह घटना एक मर्द के साथ हुई है जिसके लापरवाही बरती जा रही है। न्यायपालिका में बदलाव होना बहुत जरूरी है, आशीष से मेरी बात टेलीफोन पर बात नहीं हुई व्हाट्सप के माध्यम से बात हुई उसने बताया था कि उसे मानसिक रूप से प्रभावित किया जा रहा है। पत्नी के बारे में जिक्र करते हुए उसने बताया था कि व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से पत्नी निकिता ने कहा कि तुम मर क्यों नहीं जाते हो उसके बाद सारी संपत्ति हमारी हो जाएगी ।तुम्हारे पिता को मैं देख लूंगी ऐसे में न्यायपालिका द्वारा उसे लगातार दौड़ा जा रहा था ।इस केस के दौरान लगभग 100 से अधिक बार उसे बेंगलुरु से जौनपुर न्यायालय में तलब किया गया था जो बिल्कुल गलत है। इस एनजीओ में अतुल सदस्य थे,सभी दोस्त श्रद्धांजलि देने पहुंचेअतुल बहुत परेशान था, उसके साथ गलत हुआ।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top