Uttar Pradesh

राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण कराए समाधान: जिलाधिकारी

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) l। जिलाधिकारी संजीव रंजन के साथ पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को कोतवाली पट्टी में फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देश दिये।

थाना समाधान दिवस में 17 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शिकायतकर्ता अन्जू देवी निवासी ग्राम अमुवाही, थाना पट्टी की राजस्व सम्बन्धी शिकायत के निस्तारण के सम्बन्ध में लापरवाही बरते जाने एवं स्पष्ट जवाब न देने पर लेखपाल रामजस यादव को कड़ी फटकार लगायी और उपजिलाधिकारी पट्टी को निर्देशित किया कि नायब तहसीलदार को मौके पर भेजकर प्रार्थी के कब्जे में जो हस्तक्षेप हो रहा है उसे रूकवायें और मौके पर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करायें।

जिलाधिकारी ने राजस्व शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के सम्बन्धित शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करायें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरते अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी ने लेखपालों व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे किये गये है उसे खाली कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जो फरियादी भी अपनी समस्या लेकर आये उनकी शिकायतों को गम्भीरता से सुनें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये। जिलाधिकारी ने राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का शत् प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण किया जाये, किसी भी शिकायत को अनदेखा न किया जाये और उसका समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से समाधान किया जाये।

पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस थाने में आये हुये फरियादियों से सम्मानपूर्वक व्यवहार करें, उनकी शिकायतों को सावधानीपूर्वक सुने तथा जल्द से जल्द उनकी शिकायतों का निस्तारण कराये।

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top