मुरादाबाद, 14 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जनपद के कुन्दरकी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भाण्डरी को जनपद के पहले निपुण विद्यालय पुरस्कार से शनिवार को लखनऊ में नवाजा गया। आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने निपुण विद्यालय पुरस्कार से प्राथमिक विद्यालय भाण्डरी मुरादाबाद के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार और मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बुद्ध प्रिय सिंह को सम्मानित किया।
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने आज प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों के बच्चों को निपुण बनाकर उन्हें भाषा व गणित में निपुण बनाने की मुहिम में निपुण भारत मिशन में सराहनीय कार्य करने बाले प्रदेश भर के 75 विद्यालयों के 75 प्रधानाध्यापक को अपने हाथों से सम्मानित किया और सभी शिक्षकों की भरपूर प्रशंसा की। इस दौरान मुरादाबाद मंडल के मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बुद्ध प्रिय सिंह को भी निपुण भारत मिशन में उल्लेखनीय योगदान हेतु बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की पंजिकाओं के डिजिटल रूप देने में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पांच-पांच बीएसए व बीईओ को भी बेसिक शिक्षा मंत्री के द्वारा सम्मान मिला। इसके साथ ही 76 बीईओ के ब्लॉक की निपुण की अच्छी प्रगति के लिए सम्मानित किया ।
इस मौके पर भाण्डरी के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष दिसंबर 2023 में डीएलएड प्रशिक्षु द्वारा किये गए के आकलन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मुझे व मेरे शिक्षको की की गई सराहना से अन्य शिक्षको का मनोबल बढ़ेगा। और शिक्षक अपने काम को ओर अधिक नवीन तकनीकों से विद्यालय निपुण बनाने के लिए मनोयोग से जुटेंगे।
उन्होंने इस सम्मान को अपने विद्यालय के शिक्षक प्रकाशवीर, रुपिका त्रिवेदी, शालनी शर्मा, पूनम रानी, मोनिका मलिक व शिक्षामित्र राजपाल सिंह के साथ ही विद्यालय के बच्चों व उनके अभिभावकों को समर्पित किया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल