Uttar Pradesh

अपने कमरे में मृत पाई गई 42 वर्षीय विवाहिता

बाराबंकी, 14 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । थाना क्षेत्र के रामनगर के दलसराय में एक 42 वर्षीय विवाहिता अपने कमरे में मृत पाई गई। गाँव के किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना दी गई तो उसने पंहुच कर शव पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मायके से लेकर ससुराल तक किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है।

दलसराय निवासी देव दत्त मिश्रा की 42 वर्षीय पत्नी संगीता शनिशार सुबह अपने कमरे में मृत पाई गई तो आस पास के लोगों ने घर जाकर जानकारी ली। बताया जाता है कि पति पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था । चर्चा यहां तक है कि मारपीट भी हुई जिससे महिला की मौत हो गई। पुलिस जब सुबह सूचना पाकर आई तो उसने पति से जानकारी ली। सूचना पाकर उसके मायके दरियाबाद के रानी मऊ से भी भाई व अन्य आ गए थे मगर किसी के द्वारा पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई। कोतवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह पता चला है कि दोनों शराब के नशे में थे। ज्यादा शराब पीने से मौत हुई या अन्य कोई कारण है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा। कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। म्रतका के शरीर पर कुछ चोट के निशान भी दिख रहे थे। कोतवाल ने बताया अगर तहरीर मिलेगी तो कार्यवाही होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top