धमतरी, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । टमाटर से भरी पिकअप को ओवरलोड बताकर आरटीओ ने 28 हजार रुपये का चालान काट दिया। जबकि पिकअप में सिर्फ 25 हजार रुपये का टमाटर भरा हुआ था। जितनी कमाई नहीं, उससे ज्यादा चालान काटने से आक्रोशित पिकअप चालक वाहन को लेकर आरटीओ व कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।
पुलिस अधिकारियों की समझाईश के बाद चालक व टमाटर मालिक को जाने के लिए कहा। फिलहाल चालान बरकरार है। आरटीओ से चर्चा कर पुलिस ने चालान कम कराने की बात कही है।
14 दिसंबर की सुबह सिंघनपुर केशकाल निवासी निखिल निषाद अपने पिकअप में टमाटर भरकर बेचने के लिए थोक मंडी श्यामतराई-धमतरी ला आ रहा था, तभी श्यामतराई के पास आरटीओ ने रोक कर वाहन की चेकिंग किया। जांच के बाद आरटीओ अधिकारी-कर्मचारियों ने पिकअप में टमाटर ओवरलोड होने की बात कही और रुपये की मांग करने लगा। पिकअप चालक निखिल निषाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिकअप में ओवरलोड टमाटर भरा हुआ है, इसके लिए उससे 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की, नहीं दिया तो 28000 रुपये आनलाइन का चालान काट दिया। इससे आक्रोशित चालक निखिल निषाद का कहना है कि पिकअप में जितना का टमाटर नहीं है, उससे अधिक चालान काटना नियम विरुद्ध है। फिर भी अधिक चालान काटना ठीक नहीं है। इससे आक्रोशित पिकअप चालक निखिल निषाद और टमाटर व्यवसायी शब्बीर दोनों टमाटर के साथ आरटीओ व कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गया था। लंबे समय तक प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन की जानकारी होने पर डीएसपी नेहा पवार, सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मरई समेत पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। सब्जी उत्पादक और पिकअप चालक को समझाइए देकर पुलिस अधिकारियों ने आरटीओ द्वारा काटे गए चालान को कम करने का आश्वासन दिया, तब जाकर पिकअप चालक और सब्जी उत्पादक वहां को ले जाकर प्रदर्शन करना बंद किया। इधर पिकअप चालक और टमाटर उत्पादक के समर्थन में किसान नेता लीलाराम साहू और लक्ष्मण पहलवान कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गए। दोनों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष पिकअप चालक के खिलाफ काटे गए भारी भरकम चालान का विरोध कर कम करने की मांग की।
जानकारी के अनुसार पिकअप में आरटीओ-ट्रैफिक नियम के अनुसार 17 क्विंटल टमाटर भरा जा सकता है। वह 26 क्विंटल टमाटर लेकर आ रहा था। हालांकि पिकअप के ट्राली के अंदर ही टमाटर भरा हुआ था। बाहर बिल्कुल नहीं निकला हुआ था।
इस संबंध में जिला आरटीओ अधिकारी धमतरी अब्दुल मुजाहिद ने बताया कि, पिकअप में ओवरलोड टमाटर भरा हुआ था। कार्रवाई नियमत: की गई है। यदि पिकअप चालक चालान कम करने आवेदन करते हैं या गुजारिश करते हैं, तो चालान कम करने कोशिश की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा