CRIME

प्रयागराज: रंगदारी एवं जानलेवा हमले का आरोपित गिरफ्तार

प्रयागराज: रंगदारी एवं जानलेवा हमले का गिरफ्तार आरोपित की फोटो

प्रयागराज,14 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मेजा थाने की पुलिस टीम ने रंगदारी मांगने एवं जान से मारने की नियत से गोली मारने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को अमिलिया कला रेलवे अंडरपास के समीप से शनिवार को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मेजा थाना क्षेत्र के सोनार का तारा अकोढ़ा गांव निवासी आशीष कुमार यादव पुत्र रविशंकर यादव है। इसके खिलाफ मेजा थाने में 8 दिसम्बर को माण्डा थाना क्षेत्र के बभनी हेठार गांव निवासी राम श्रृंगार मिश्रा ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके बेटे दीपक मिश्र से दबंग अपराधी शिवम दुबे और उसका एक अज्ञात साथी 50 हजार की रंगदारी मांगी थे, लेकिन जब नहीं दे पाया तो उसे गोली मारकर घायल कर दिया गया। इस मामले के आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई थी। जांच के दौरान आशीष कुमार यादव का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी और शनिवार को मुखबिर की सूचना पर अमिलिया कला रेलवे अंडर पास के समीप से आशीष कुमार यादव को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top