पुलिस ने चार राज्यों की ठगी की घटनाओं का किया खुलासा
गाजियाबाद, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । थाना साइबर क्राइम पुलिस ने शनिवार को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर फ्रॉड करने वाले एक शातिर ठग काे गिरफ्तार किया है। वह बीटेक तक पढ़ा लिखा है और पुलिस ने उससे पूछताछ के आधार पर चार राज्यों में हुई साइबर ठगी की घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त किया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने सात में से आठ जुलाई तक पीड़ित से 67, लाख 51 हजार 409 रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराकर ठगी की।
साइबर थाना के इंचार्ज संतोष तिवारी ने बताया कि उमेश कुमार नामक व्यक्ति ने 09 जुलाई साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसको सात मई को व्हाट्सएप ग्रुप एचएनआई एकाउंट में जोड़ा गया तथा लिंक भेजकर फर्जी शेयर ट्रेडिंग एप ई टेडर्स में एकाउन्ट खुलवाकर निवेश के बहाने 07 मई से 08 जुलाई तक उससे से कुल 67 लाख 51 हजार 409 रुपये भिन्न-भिन्न खातों में ट्रांसफर कराकर ठगी की गई।
उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शुक्रवार को देवेश कुमार निवासी बी-256 सरस्वती नगर थाना भगत की कोठी जनपद जोधपुर, राजस्थान को कोतवाली क्षेत्र गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी से चार राज्यों आन्ध्र प्रदेश के जिला गुंटूर, पश्चिम बंगाल के जिला कोलकाता, तेलंगाना के साइबराबाद एंव उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की कुल चार घटनाओं का अनावरण हुआ है ।
देवेश गौर ने पुलिस को बताया कि उस पर काफी लोगों का कर्ज हो जाने की वजह से वह इस काम में लिप्त हुआ। उसने छैल सिंह राठौर को अपना बैंक खाता बेचा था । छैल सिंह राठौर ने खातें मे जो भी पैसा आयेगा उसे बराबर-बराबर बांटने की बात कही थी। छैल सिंह को खाते की पासबुक, चेक बुक, एटीएम दे दिये थे। मेरे इस खाते में लेन-देन से सम्बन्धित जो मैसेज व ओटीपी आते थे, उन्हे वह छैल सिंह राठौर को देता था। छैल सिंह राठौर ने देवेश गौर के नाम पर मनोहर ज्वैलर्स जोधपुर के यहाँ से 1.88 लाख के जेवरात खरीदे थे तथा उसका पेमेंट देवेश गौर के खाते से किया था। मनोहर ज्वैलर्स जोधपुर से दुकान की सीसीटीवी फुटेज में छैल सिंह राठौर का खरीददारी करने का वीडियो प्राप्त हुआ है। यह ज्ञात हुआ है कि छैल सिह राठौर काफी दिनों से साइबर अपराध में लिप्त है तथा पुलिस की पकड़ से बचा हुआ है । छैल सिह राठौर की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली