CRIME

गले में तख्ती लटकाए थाने पहुंचा मनचला युवक

तख्ती लटकाए पहुंचा युवक

बलिया, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

योगी सरकार की पुलिस का खौफ मनचलों पर इस कदर हावी है कि ऑपरेशन एन्टी रोमियो अभियान के दबाव में एक मनचले रोमियो ने शनिवार को गले में तख्ती लटकाये थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाला मनचला स्कूल जाने वाली लड़कियों पर फब्तियां कसता था।

एसपी विक्रांत वीर के निर्देश पर जिले में एन्टी रोमियो ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी बीच शुक्रवार को मनियर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा निवासी एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गयी कि सब्जी की दुकान लगाने वाला छट्ठू प्रसाद उर्फ गोलू तुरहा पुत्र राजन तुरहा निवासी गुदरी बाजार थाना मनियर उसकी लड़की के स्कूल आते-जाते समय उस पर फब्तियां कसता है। जिससे उसकी लड़की और वहां से आने-जाने वाली अन्य महिलाओं व लड़कियों को शर्म के मारे अपना सिर झुका कर निकलना पड़ता है।

तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल बीएनएस की धारा 296 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई। आरोपित छट्ठू प्रसाद उर्फ गोलू तुरहा के घर पर व अन्य संभावित स्थानों पर तालश की जा रही थी। इसी बीच पुलिस की सक्रियता के कारण गोलू तुरहा ने शनिशार काे थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top