Sports

दैनिक जागरण को तीन विकेट से हराकर इलेक्ट्रानिक मीडिया पहुंचा फाइनल में

मैन आफ द मैच

लखनऊ, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मयूर शुक्ला और फहीम (3-3 विकेट) की घातक गेंदबाजी से इलेक्ट्रानिक मीडिया एकादश ने एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग के दूसरे सेमीफाइनल में दैनिक जागरण को तीन विकेट से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। इलेक्ट्रानिक मीडिया की अब खिताब की होड़ में टाइम्स ऑफ इंडिया से टक्कर होगी।

लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही लीग में शनिवार को दैनिक जागरण ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पूरी टीम 9.4 ओवर में 36 रन पर ढेर हो गई। धर्मेंद्र पाण्डेय ने सबसे ज्यादा सात व प्रहलाद सिंह मावड़ी ने छह रन बनाए। टीम के सात बल्लेबाज बिना रन बनाए पवैलियन लौट गए।

इलेक्ट्रानिक मीडिया एकादश से मयूर शुक्ला ने चार ओवर में पांच रन और मयूर शुक्ला ने 1.4 ओवर में छह रन देकर तीन-तीन विकेट अपने नाम कर प्रतिद्वंद्वी टीम को कम स्कोर पर सिमटने पर मजबूर कर दिया। जवाब में इलेक्ट्रानिक मीडिया एकादश ने 9.4 ओवर में सात विकेट पर 37 रन बनाकर मैच जीत लिया और खिताबी होड़ में जगह बनाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम 23 रन पर छह विकेट गंवाकर संघर्ष को मजबूर हो गई।

एक समय ऐसा लग रहा था कि इलेक्ट्रानिक मीडिया एकादश मैच हार जाएगी लेकिन देवेश पांडेय ने नाबाद 18 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया। दैनिक जागरण से विमलेश कुमार ने 4 ओवर में एक मेडन के साथ 19 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। मैन ऑफ द मैच मयूर शुक्ला को जेड स्टार फर्नीचर से नदीम अहमद ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। लीग का फाइनल मुकाबला 15 दिसंबर को पिछली विजेता इलेक्ट्रानिक मीडिया एकादश और टाइम्स ऑफ इंडिया के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेला जाएगा।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top