CRIME

झांसी: दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने जेलर पर किया हमला

घटना की जानकारी देते एसपी सिटी

–जेलर समेत साथी सिपाही गम्भीर घायल, पुलिस जांच में जुटी

एसपी सिटी बोले, कुख्यात अपराधी कमलेश यादव के जेल स्थानांतरित करने पर बेटे व साथियों ने किया हमला

झांसी, 14 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिला कारागार के जेलर पर शनिवार की दोपहर नवाबाद थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। झांसी जिला कारागार के जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता जब ऑटो से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे, तभी हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया। वारदात में जेलर गम्भीर रूप से घायल हो गए। उनके एक सिपाही ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, तो हमलावरों ने उसे भी पीट दिया। फिलहाल जिला अस्पताल में जेलर का इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार जेल में बंद कमलेश यादव के बेटे ने घटना को अंजाम दिया है।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वारदात शनिवार सुबह 12:30 बजे के करीब की बताई जा रही है। झांसी जिला कारागार के जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा रहे थे। जेलर ऑटो से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। इसी बीच चार पहिया वाहन से आए 4 हमलावरों ने ऑटो रोककर उन्हें गाड़ी से बाहर खींच लिया और लाठी डंडे समेत अन्य हथियारों से हमला बोल दिया। हमले के समय बीच बचाव कर रहे सिपाही अर्जुन पर भी हमलावरों ने लाठी डंडे बरसाए। इस घटना से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना को अंजाम देकर हमलावर भाग निकले। एसपी के अनुसार पूछताछ में घायल जेलर ने बताया कि उन पर हमला करने वाले झांसी जिला कारागार में बंद रहे कुख्यात अपराधी कमलेश यादव पुलिया नंबर नौ निवासी का पुत्र और उसके साथी थे। जेल में कुछ दिन पूर्व कमलेश यादव, सरदार सिंह गुर्जर, अजय जडेजा सहित पांच लोगों द्वारा गैंग बनाकर जेल प्रशासन के विरुद्ध योजना तैयार करने के आरोप में झांसी जेल से हमीरपुर, बांदा व उरई जेल स्थानांतरित किए गए थे।

घटना को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। घटना के बाद पुलिस ने पुलिया नंबर नौ स्थित कमलेश यादव के घर पर दबिश दी। इस दौरान एक युवक पुलिस को देख वहां से भाग निकला। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। एसपी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता ट्रेनिंग पर जाने के लिए ऑटो से स्टेशन जा रहे थे। उनके साथ उनका एक व्यक्ति भी मौजूद था। इलाहाबाद बैंक चौराहे पर कुछ लोगों ने ऑटो से बाहर निकालकर उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। पूछताछ में पता चला कि एक अपराधी कमलेश यादव जो झांसी जेल में बंद था. उसको कुछ दिन पहले ही जेल में संदिग्ध गतिविधियों के कारण दूसरे जेल में शिफ्ट कर दिया था। एसपी ने कहा कि कमलेश यादव ने ही ये हमला कराया है. कमलेश पर लगभग 32 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिले के सभी बॉर्डर पर नाकाबंदी कर सघन चेकिंग शुरू करा दी गई है,जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top