Uttrakhand

भगत सिंह चौक वेंडिंग ज़ोन : नम्रता सरकार अध्यक्ष व धर्मपाल महामंत्री चुने गए

वेंडिंग जोन का चुनाव

हरिद्वार, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम द्वारा सेक्टर-2 बैरियर से भगत सिंह चौक तक विकसित किए गए तीसरे वेंडिंग जोन के लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में आपसी सहमति से संपन्न हुए चुनाव में नम्रता सरकार अध्यक्ष, आजम अंसारी उपाध्यक्ष, धर्मपाल महामंत्री, अमित कुमार कोषाध्यक्ष अमित कुमार, जमीन अंसारी संरक्षक व मुकेश दीवान, सुरेश, वीरेंद्र, शीशराम सदस्य चुने गए।इस दौरान सभी लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन की मजबूती के लिए ज्यादा से लघु व्यापारियों को संगठित कर राज्य सरकार के संरक्षण में स्वरोजगार दिलाने के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।

संजय चोपड़ा ने कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा तीन वेंडिंग जोन विकसित किए गए हैं। पूर्व में स्ट्रीट वेंडर्स के सर्वे के अनुसार कुल 12 वेंडिंग जोन विकसित किए जाने हैं।

वेंडिंग जोन की नवनियुक्त अध्यक्ष नम्रता सरकार ने कहा 20 जनवरी 2024 को स्ट्रीट वेंडर्स डे के मौके पर नगर आयुक्त वरुण चौधरी द्वारा लकी ड्रॉ निकाल कर 34 लघु व्यापारियों को सेक्टर 2 बैरियर से भगत सिंह चौक वेंडिंग जोन में दुकान आवंटित की गई थी। चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने वाले लघु व्यापारियों में सुभाष, अमित, हेमू, अभिषेक, विनय, राजकुमार, एचएल भारत, पूनम, शशि लाल, बाबू आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top