जम्मू, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बावा कैलख देव मंदिर प्रबंधक कमेटी ने मंदिर को संस्कार केंद्र के रूप में विकसित करने के क्रम में एक और कदम उठाते हुए आज ईश्वर प्रार्थना नामक पुस्तिका का विमोचन किया। इस पुस्तिका को प्रख्यात विद्वान पंडित मूलराज मलहन शास्त्री ने लिखा है जो प्रातः स्मरण से लेकर दिनभर की पूजा-अर्चना और नित्य कर्मों की संक्षिप्त विधि को दर्शाती है।
पुस्तिका का लोकार्पण राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ. विश्वमूर्ति शास्त्री, संत हरे रामदास, स्वामी दिव्यानंद, स्वामी सुचेतानंद (दिव्यज्योति संस्थान), डॉ. चंद्रमोली रैना, महंत प्रीतमदास, डॉ. शिव रैना, बावा जित्तो देव स्थान के महंत हरदत्त जी, शास्त्री पवन सेठ और महंत मुनीश गोसाई (कलानौर) सहित अनेक गणमान्य विद्वानों और पूज्य संतों द्वारा किया गया।
डॉ. विश्वमूर्ति शास्त्री ने इस अवसर पर कहा ईश्वर प्रार्थना पुस्तिका पूजा-पाठ और नित्य कर्मों में सरलता और सुलभता प्रदान करेगी। यह समाज को धार्मिक मार्ग पर प्रेरित करने का एक उत्कृष्ट माध्यम है। वहीं सभी विद्वानों और संतों ने बावा कैलख देव मंदिर प्रबंधक कमेटी की सामाजिक और धार्मिक योगदानों की सराहना की। साथ ही aपुस्तिका के संपादक पंडित मूलराज मलहन शास्त्री की सेवाओं को स्मरण करते हुए उनकी विद्वता और समर्पण की प्रशंसा की।
मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान शक्ति दत्त शर्मा ने बताया कि ऐसे धार्मिक और सामाजिक कार्यों में समाज के सभी वर्गों का सहयोग मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि यह मंदिर सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और सामाजिक जागरूकता के लिए सक्रिय है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा