Chhattisgarh

पोटाश बम ब्लास्ट के तीन आरोपित गिरफ्तार

जमीन पर बैठे हुए पोटाश बम ब्लास्ट के गिरफ्तार तीन आरोपित व वन विभाग की टीम।

धमतरी, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उदंती सीतानदी अभ्यारण में हाथी शावक अघन की मौत मामले में वन विभाग ने पोटाश बम ब्लास्ट कर हाथी शावक को घायल करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

सभी आरोपित उदंती सीतानदी अभ्यारण अरसीकन्हार रेंज के फरसगांव निवासी है। आरोपितों ने वन्य प्राणी शिकार के लिए चार पोटाश बम लगाना स्वीकार किया है। इस घटना को अंजाम देने वाले कुछ अन्य आरोपित फरार है।

उदंती सीतानदी अभ्यारण के उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया कि ओड़ीसा के एक व्यक्ति का नाम पोटाश बम ब्लास्ट कराने के लिए सामने आ रहा है। इसी व्यक्ति ने आरोपितों को 700 रुपये प्रति गोला के हिसाब से पोटाश बम उपलब्ध कराया था। आरोपित की पतासाजी जारी है। फरार आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना को अंजाम देने वाले तीन लोगों को पकड़ लिया गया है।

तीनों आरोपित उदंती सीतानदी अभ्यारण अरसीकन्हार रेंज के फरसगांव निवासी है। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार आरोपितों में से एक आरोपी के घर से सात पोटाश बम बरामद किया है। आरोपियों को घटना स्थल ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया। इस दौरान आरोपितों ने बताया कि वन्य प्राणी शिकार के लिए चार पोटाश बम लगाया गया था, जिसके बाद एक पोटाश बम चबाने से हाथी का शावक घायल हुआ था।

उल्लेखनीय है कि पोटाश बम ब्लास्ट में घायल हाथी के शावक अघन की मौत सात दिसंबर को हो गई थी। वह आठ नवंबर को पोटाश बम के धमाके से घायल हो हुआ था।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top