Jharkhand

राष्ट्रीय लोक अदालत में 10,116 वादों का निष्पादन, 8.59 करोड़ तय हुई समझौता राशि

राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन करते जिला जज और एसपी अजय कुमार
स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप

रामगढ़, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत में 10,116 वादों का निष्पादन समझौते के आधार पर किया गया। यहां निष्पादन के लिए 8.59 करोड रुपये समझौता राशि तय की गई।

इस दौरान पुलिस जन संवाद शिविर में जनता को यौन हिंसा, बच्चों के प्रति होने वाली हिंसा, घरेलू विवाद एवं साइबर अपराध की जानकारी दी गई। विधिक सामग्रियों का वितरण किया गया। लोक अदालत म कुल छह बैंच का गठन किया गया। इसमें सभी क्रिमीनल सुलहनीय वाद, भूमि संबंधित वाद, कॅन्टोनमेंट बोर्ड संबंधित वाद, बिजली अधिनियम वाद, क्रिमीनल रिविजन एवं अपिल, मोटर व्हीकल क्लेम वाद, सर्टिफिकेट वाद, फोरेस्ट एवं एक्साइज वाद, एन आइ एक्ट वाद, पारिवारिक, आय, इसके अतिरिक्त प्री-लिटिगेशन वाद जैसे बैंक, दुरभाष संबंधित वाद, कज्युमर फोरम वाद अनुण्डलीय कोर्ट से संबंधित वाद आदि का दोनों पक्षों की आपसी सहमती के आधार पर वादों का निष्पादन हुआ।

प्रथम बेंच के सदस्य संजय कुमार, कुटुंब न्यायाधीश रामगढ़, प्रतिमा उरांव, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मंजूरी चाकी, पैनल अधिवक्ता, डालसा, रामगढ़।द्वितीय बेंच के सदस्य कुसुम कुमारी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम, रामगढ़, संजीविता गुइन सीनियर सिविल जज ॥ बीबी जाहिदा खातून, पैनल अधिवक्ता, डालसा रामगढ़, तृतीय बेंच के सदस्य मनोज कुमार राम, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, आयशा सिंह सरदार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, मनीष कुमार, पैनल अधिवक्ता, डालसा, रामगढ़, चतुर्थ बेंच के सदस्य संदीप कुमार बरतम, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, रोहित कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अखिलदेव कुमार, पैनल अधिवक्ता डालसा रामगढ़, पंचम बेंच के सदस्य के सदस्य प्रदीप कुमार चौरसिया, अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत, देवथन बैठा सदस्य स्थायी लोक अदालत अरुण कुमार गुप्ता, सदस्य, स्थायी लोक अदालत, रामगढ़, षष्ठम बेंच शिव कुमार शुक्ला अध्यक्ष कज्यूमर फोरम, कुमारी मीना सिंह, सदम्य कज्यूमर फोरम, जितेन्द्र कुमार, पैनल अधिवक्त्ता डालसा रामगढ़ शामिल थे।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ आलोक कुमार दुबे, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष, डालसा, रामगढ़ की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस मौके पर आमंत्रित प्रतिनिधि चंदन कुमार डीसी सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़, अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक सह सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़, संजय कुमार प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, व्यव्हार न्यायालय रामगढ़ के सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, जिला बार एसोसिएशन रामगढ़ के अध्यक्ष एवं सचिव स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष एवं सदस्य एवं विभिन्न सरकारी विभाग तथा बैंक के अधिकारीगण एवं सभी पक्षकार उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top