लखनऊ, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्टेट बैंक अंतरमंडलीय वालीबाल टूर्नामेंट में अमरावती ने लखनऊ को, गुवाहाटी ने भोपाल को हरा दिया। वहीं जयपुर ने बेंगलुरु को, चेन्नई ने भुवनेश्वर को, कोलकाता ने हैदराबाद को 2 – 0 से तथा दिल्ली ने केरल को 2 – 1 से हराया। बृजेश तिवारी, एजीएस तथा अमित सिंह-कोषाध्यक्ष ने जयपुर मंडल के पुनीत को मैन आफ़ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया।शनिवार को के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में स्टेट बैंक अंतरमंडलीय टूर्नामेंट के दूसरे दिन एसबीआईएसए के मंडल महामंत्री दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि स्टेट बैंक ने अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिये हैं। हमें विश्वास है कि यह परम्परा आगे भी जारी रहेगी। दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ मंडल के अमित नेगी को मैन आफ़ द मैच का पुरस्कार देते हुए व्यक्त किये । इस अवसर पर बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एसबीआईएसए के अध्यक्ष अजय पाण्डेय, आशुतोष वर्मा व तारकेश्वर चौहान (डीजीएस द्वय), बृजेश तिवारी-एजीएस आदि ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय