Jharkhand

दुमका में अलग-अलग दुर्घटनाओं में टोल कर्मी समेत दो की मौत 

टोल ऑफिस को घेरे आक्रोशित ग्रामीण

-परिजनों ने बंद कराया टोल प्लाजा, मुआवजे के आश्वासन पर खुला टोल गेट

दुमका, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना थाना क्षेत्र के कोठिया स्थित नेशनल हाईवे 133 के टोल प्लाजा के समीप घटी। यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान संतोष यादव (34) निवासी थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव के रूप में हुई है।

बताया गया कि संतोष टोल प्लाजा पर ही मैसर्स सुरेन्द्र कुमार कौशिक के लिए काम करता था। वह टोल प्लाजा से रात्रि करीब नौ बजे किसी काम से कोठिया गया था। वापस आने के क्रम में टोल प्लाज़ा के समीप ही उसकी बाइक किसी अज्ञात वाहन टकरा गई। घटना के तुरंत बाद उसे एंबुलेंस से सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को सरैयाहाट पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।

इसके बाद मृतक के परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को टोल प्लाजा के पास रख टोल नाका को बंद करा दिया। आक्रोशित लोग दस लाख रुपये नकदी मुआवज और मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग कर रहे थे। मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ताराचंद ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद टोल टैक्स वसूलने वाली कंपनी मैसर्स सुरेन्द्र कुमार कौशिक ने तत्काल दो लाख रुपये मृतक को परिजन को देने की बात कही। साथ ही कंपनी के द्वारा प्रावधान के अनुसार अन्य लाभ देने की बात कही। इसके बाद लोगों ने टोल को चालू होने दिया। इस दौरान टोल प्लाज़ा पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

दूसरी घटना में नेशनल हाईवे 133 स्थित सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मरकुंडा गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गांव के ही नंदकिशोर यादव (30) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, नंदकिशोर पैदल सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन उसे रौंद दिया। थाना प्रभारी ताराचंद ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top