नई दिल्ली, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल का राजधानी की बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था के संदर्भ में भाजपा की केन्द्र सरकार के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर समय मांगना पूरी तरह राजनीतिक ड्रामा है।
देवेन्द्र यादव ने एक बयान में अरविन्द केजरीवाल से पूछा कि क्या हर गतिविधि और घटनाओं का राजनीतिकरण करना सही है? जब दिल्ली में सरकार आपकी, स्कूल आपके, संस्थान आपके, मेट्रो आपकी, बसें आपकी हैं, फिर इनमें बम होने की घटना के लिए कुछ जिम्मेदारी तो दिल्ली सरकार की भी है। जहां सुरक्षा गार्ड और व्यवस्था दिल्ली के अधीन है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस मांग करती है कि दिल्ली के बिगड़ते हालात की जिम्मेदारी लेते हुए अरविन्द केजरीवाल तुरंत प्रभाव से मुख्यमंत्री आतिशी का इस्तीफा लें। क्योंकि सरकार आतिशी नहीं, अरविन्द केजरीवाल द्वारा चला रहे हैं।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी, देश की गरिमा और सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगाती है। क्या साइबर क्राइम इस कदर हावी है कि हमारी पुलिस और खुफिया एजेंसियां ऐसे असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण करने के लिए असहाय और असफल दिखाई पड़ती हैं।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल की नाक के नीचे पिछले एक सप्ताह में 9, 13 और 14 दिसम्बर को 30-40 स्कूलों में बम होने की खबर और स्कूलों को उड़ाने की धमकी, देश भर में 170 विमानों में बम की धमकी पूरी तरह से दिल्ली सरकार और केन्द्रीय सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत दिल्ली पुलिस की नाकामी है।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी