कोलकाता, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंसेज (एनयूजेएस) को नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (एनएएसी) द्वारा ए+ ग्रेड प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा फॉरेंसिक साइंस अध्ययन की शुरुआत और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी तथा किंग्स कॉलेज, लंदन जैसे संस्थानों के साथ सहयोग को सराहा गया है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 2018 में राज्य सरकार द्वारा किए गए एक अहम संशोधन का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंसेज एक्ट में संशोधन कर राज्य सरकार ने एनयूजेएस के कुल छात्रों में से पांच प्रतिशत को पूरी ट्यूशन फीस माफ करने का प्रावधान किया। इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को इस प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ाई का अवसर मिला है।
ममता बनर्जी ने कहा कि एनयूजेएस ऐसा करने वाला देश का एकमात्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी है। यह राज्य सरकार का शिक्षा और सामाजिक न्याय को साथ लाने का प्रयास है, जिसे मान्यता मिलना गर्व की बात है। उन्होंने उच्च शिक्षा को सामाजिक समानता के साथ जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर