जयपुर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में शनिवार को जेडीए के मंथन सभागार में जेडीए के समस्त प्रकोष्ठों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि अतिक्रमण मुक्त करवाई गई जमीन के विकास को लेकर योजना बनाई जाएगी, ताकि उसे फिर से अतिक्रमण होने से बचाया जा सके।
बैठक में डीटीएस, सम्पर्क पोर्टल, लोकायुक्त प्रकरणों, मानव अधिकार आयोग प्रकरण, विधानसभा प्रश्नों के लम्बित प्रकरणों को गुणात्मक रूप से तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। नागरिक सेवा केंद्र में समस्त प्रकार के दर्ज ऑनलाइन प्रकरणों की पेडेंसी शून्य करने एवं बीपीसी एलपी, बीपी, बिल्डिंग प्लान एवं 90ए के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
लाइट्स प्रकरणों (कोर्ट कैसेज) का निस्तारण त्वरित गति से करने एवं इससे संबंधित प्रकरणों की निरंतर मॉनिटरिंग कर पेन्डेन्सी शून्य करने और लंबित प्रकरणों की प्रभावी एवं पुख्ता पैरवी नहीं करने वाले अधिवक्ताओं को बदलने के निर्देश दिए, जिससे जेडीए के पक्ष में निर्णय पारित हो सके। उन्होंने समस्त जोन उपायुक्तों को कोर्ट में लंबित प्रकरणों का जवाब प्रभावी एवं गुणात्मक रूप से तैयार कर पेश करने के सख्त निर्देश दिए।
बैठक में प्रवर्तन शाखा द्वारा जिन सरकारी भूमियों से अवैध कब्जे-अतिक्रमण हटवाए गए, की जानकारी दी गई। जेडीसी ने जोन उपायुक्तों को अतिक्रमण मुक्त करवाई गई लगभग 250 बीघा सरकारी भूमि की फैंसिंग करवाने एवं जेडीए संपत्ति के बोर्ड लगवाते हुए तत्काल रूप से प्लानिंग करने के निर्देश दिए। जिससे अतिक्रमी द्वारा पुनः अतिक्रमण नहीं किया जा सके। धारा 177 की कार्यवाहियों के लिए लंबित पत्रावलियों का निस्तारण करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। जेडीए क्षेत्राधिकार में अवैध रूप से संचालित विवाह स्थलों को नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि जेडीए द्वारा विभिन्न प्रकार- एग्रो वेयर हाउस, वेयर हाउस, फार्म हाउस, व्यावसायिक, आवासीय एवं अन्य योजनाएं लांच करने के लिए प्लानिंग की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने समस्त जोन उपायुक्तों को अपने-अपने जोन्स में नवीन योजनाएं सृजित करने के लिए भूमि चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में निर्देश दिए गए कि नवीन योजनाओं के अनुमोदन के प्रस्ताव आगामी पीडब्ल्यूसी की बैठक में रखें। इसके साथ ही जिन योजनाओं का अनुमोदन किया जा चुका है, उनमें विकास कार्यो के लिए स्वीकृतियां ली जाकर मूलभूत विकास कार्य करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि जोन-11 में ग्राम सिराणी एवं ग्राम चतरपुरा में दो योजना, जोन-14 में ग्राम काठावाला एवं ग्राम झुझारपुरा में दो योजना के लिए भूमि की प्लानिंग की जा रही है। जेडीए द्वारा जोन-12 में नारी का बास, रोजदा, जयरामपुरा फार्म हाउस, जोन-10 में गोविंदपुरा रोपाडा व खोरी रोपाडा, जोन-11 में चिरोटा में नवीन योजनाएं शीघ्र लाई जाएगी।
बैठक में बताया गया कि राजस्व अर्जन के लिए विभिन्न जोनों में बडे भूखण्डों की लीज राशि बकाया है। जोन उपायुक्तों को ऐसे व्यावसायिक, संस्थागत एवं ग्रुप हाउसिंग भूखण्डों की सूची तैयार कर संबंधित को नोटिस जारी कर नियमानुसार लीज राशि वसूलने के निर्देश दिए गए।
बैठक में 9 मुख्य सडकों पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए, जिससे निर्बाध एवं सुरक्षित यातायात आमजन को उपलब्ध हो सकेगा। इसके साथ ही जेडीए के जोन कार्यालयों द्वारा निरंतर ई-फाईल के लिए स्केनिंग का कार्य करवाया जा रहा है, जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। नीलामी शाखा को आगामी माह में लगभग 200 परिसंपत्तियों को ई-ऑक्शन में रखने के निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश