इन्दौर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विश्व एड्स दिवस पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार को शहर में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह जागरूकता रैली एमवाय अस्पताल से मधुमिलन चौराहा तक और यहाँ से पुनः एमवाय अस्पताल तक पहुंची। जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एस.सैत्या, एमवाय अस्पताल अधीक्षक डॉ.अशोक यादव, जिला नोडल अधिकारी डॉ.शैलेंद्र जैन, नोडल अधिकारी एआरटी केंद्र डॉ.अशोक ठाकुर द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।
रैली में कार्यालय क्षेत्रीय संचालक इंदौर संभाग दिशा क्लस्टर से आलोक रंजन मौर्य एवं मयंक अग्रवाल उपस्थित हुए। रैली में नर्सिंग कॉलेज शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, मदर मैरी नर्सिंग महाविद्यालय, सेंट फ्रांसीसी नर्सिंग महाविद्यालय, इंदौर नर्सिंग महाविद्यालय एवं चोइथराम कॉलेज आफ नर्सिंग से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की। विद्यार्थियों द्वारा एचआईवी एड्स विषय पर स्लोगन पोस्टर बैनर एवं तख्तियां हाथों में थामकर एचआईवी एड्स जागरूकता के नारे लगाए।
संस्था आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति द्वारा एम वाय अस्पताल पर रंगोली बनाई गई। संस्था विश्वास के कार्यकर्ताओं द्वारा रैली पश्चात नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। रैली में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम जिला इंदौर के अंतर्गत संचालित संस्थाएं आईसीटीसी केंद्र, एसटीडी क्लिनिक, एआरटी केंद्र, संपूर्ण सुरक्षा केंद्र, लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना, समग्र परियोजना, सुभिक्षा प्लस जेल इंटरवेंशन परियोजना, संस्था विश्वास के सभी अधिकारी कर्मचारी द्वारा सहभागिता की गई। अंत में जिला नोडल अधिकारी एड्स डॉ. शैलेंद्र जैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
(Udaipur Kiran) तोमर